- Голоса:
Keerthi Sagathia - Текст песни Satyamev Jayate
तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
कोई और रंग न चढ़ सके
तेरा नाम सीने पे लिखा
हर कोई आके पढ़ सके है जुनून है जुनून है
तेरे इश्क़ का यह जुनून है
रग रग में इश्क़ तेरा दौड़ता
यह बावरा सा ख़ून है
तूने ही सिखाया सच्चाइयों का मतलब
तेरे पास आके जाना मैंने ज़िन्दगी का मक़सद
सत्यमेव सत्यमेव सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा
सत्यमेव जयते तेरा नूर के दस्तूर में
न हो सलवटें न शिकन रहे
मेरी कोशिशें तो है बस यहीं
रहे ख़ुशबूएँ गुलशन रहे
तेरी ज़ुल्फ़ सुलझाने चला
तेरे और पास आने चला
जहाँ कोई सुर न हो बेसुरा
वह गीत मैं गाने चला तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
था नशा जो और भी बढ़ गया
तेरी बारिशों का करम है यहKeerthi Sagathia - Satyamev Jayate - http://ru.motolyrics.com/keerthi-sagathia/satyamev-jayate-lyrics.html
मैं निखर गया मैं सवा गया
जैसा भी हूँ अपना मुझे
मुझे यह नहीं है बोलना
क़ाबिल तेरे मैं बन सकूं
मुझे द्वार ऐसा खोलना
साँसों की इस रफ़्तार को
धड़कन के इस त्यौहार को
हर जीत को हर हार को
ख़ुद अपने इस संसार को
बदलूँगा मैं तेरे लिए मुझे ख़ुद को भी है टटोलना
कहीं है कमी तो है बोलना
कहीं दाग़ है तो छुपाएँ क्यों
हम सच से नज़रें हटाएँ क्यों
ख़ुद को बदलना है अगर
बदलूँगा मैं तेरे लिए
शोलों पे चलना है अगर
चल दूँगा मैं तेरे लिए
मेरे ख़ून की हर बूँद में
संकल्प हो तेरे प्यार का
काटो मुझे तो तू बहे
हो सुर्ख़ रंग हर धार का