- Голоса:
Переводы песни Mere Bina:
португальскийNikhil D'Souza - Текст песни Mere Bina
मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ
तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे
तेरा हुआ हूँ
मुझे तो लगता है मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ हाँ तुझको जो पाया
तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ पहले से ज़्यादा
मैं जी रहा हूँ
जब से मैं तेरे दिल से जुड़ा हूँNikhil D'Souza - Mere Bina - http://ru.motolyrics.com/nikhil-dsouza/mere-bina-lyrics.html
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ
तू मेरी मंज़िल है तेरे क़दमों पे बस रुकने लगा हूँ तेरी नज़र में नई सी अदा है
नया सा नशा भी गुला है कई दिनों से बाँधा बादल जो
तेरे ही बालों में खुला है
तेरी हदों में मेरी बसर है
अब तुझे भी
जाना किधर है
जहां रहे तू मैं वह जहां हूँ
जिसे जिए तू मैं वह समय हूँ
तेरी वजह से नया नया हूँ पहले कहा न मैं ने अब यह तुमसे कहने लगा हूँ